जम्मू,जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाक सेना की 17 अप्रैल को की गई गोलीबारी में घायल सेना के जवान ने सैन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया। सेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही राज्य में पाकिस्तान द्वारा इस वर्ष किए जाने वाले संघर्षविराम उल्लंघन की 650 घटनाओं में मरने वालों की संख्या 31 हो गई है, जिनमें 16 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। प्रवक्ता ने बताया कि 17 अप्रैल को सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में हवलदार चरणजीत सिंह (42) को गोली लग गई थी। सैन्य अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। प्रवक्ता ने बताया राजौरी जिले के नौशेरा के कलसियां गांव के रहने वाले चरणजीत को चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद भी नहीं बचाया जा सका।