सुकमा,छत्तीसगढ के बस्तर संभाग के सुकमा जिले के अंतिम छोर कोंटा विकासखण्ड के किस्टाराम थाना क्षेत्र में शुक्रवार.शनिवार की दरमियानी रात नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। देर रात सीआरपीएफ 212 वीं बटालियन की एक टुकड़ी पालोड़ी कैम्प से सर्चिंग पर निकली थी।
सीआरपीएफ 212वीं बटालियन में बतौर एएसआई के पद पर पदस्थ अनिल कुमार मौर्य नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गए । देर रात सीआरपीएफ की टीम इलाके में सर्चिंग पर निकली थी इस दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। बताया गया है कि सीआरपीएफ अब भी क्षेत्र में सर्चिंग में लगी हुई है।
गौरतलब है कि बीते माह 13 मार्च को किस्टाराम थाने के पालोड़ी कैम्प जा रहे एलएमपीवी व्हीकल को बलास्ट कर उड़ा दिया था। इस घटना में सीआरपीएफ 212वीं बटालियन के 9 जवान शहीद हो गए थे ।