बीकानेर,राजस्थान के बीकानेर में रॉबर्ट वाड्रा की एक जमीन पर प्रवर्तन निदेशालय ने अपना बोर्ड लगा दिया है। उसने पहले ही इस जमीन को सीज कर दिया था। वहीं जिस इलाके में जमीन स्थित है, उसके सरपंच का दावा है कि जमीन उनकी है और इस पर गलत तरीके से कब्जा कर लिया गया है। गांव के सरपंच माघाराम मरोठिया ने कहा, यह जमीन मेरी है और इस पर रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगी जयप्रकाश बगरवारा ने फर्जी कागजात के आधार पर कब्जा कर लिया। जब प्रवर्तन निदेशालय ने यह बोर्ड लगाया तो मैं मौके पर मौजूद नहीं था। इस बोर्ड पर भी जयप्रकाश का ही नाम दर्ज किया गया है। नोटिस में प्रवर्तन निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि इस जमीन पर अवैध प्रवेश वर्जित है। सरपंच ने जमीन पर अपना हक बताते हुए यह भी कहा है कि वह ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट जाएंगे। बता दें कि इससे पहले ईडी ने जमीन घोटाले के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। उसकी इस कार्रवाई के बाद रॉबर्ट वाड्रा की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।