पटना, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करीबी विधायक भोला यादव की मुसीबतें बढ़ गई हैं। अदालत ने उनके खिलाफ गुरुवार को गैरजमानतीय गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है जिसके कारण किसी भी वक्त उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, चार अप्रैल को भोला यादव के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया गया था और उन्हें 19 अप्रैल को अदालत में हाजिर होने के लिए कहा गया था। ना तो वह कोर्ट में हाजिर हुए और ना ही उन्होंने इस मामले पर कोई जवाब दिया। दरअसल,विधायक भोला यादव ने 24 मार्च को लालू प्रसाद को दुमका कोषागार से जुड़े मामले में 14 वर्ष की कारावास की सजा सुनाने पर कहा था कि यह फैसला दुर्भावना से ग्रसित है। उनके इसी बयान पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने उन्हें अवमानना नोटिस जारी किया था।