जम्मू, जम्मू के सरोर इलाके में तनाव को देखते हुए पठानकोट हाईवे को बंद कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन ने इलाके में मोबाइल सेवा भी पूरी तरह से रोक दी है। इलाके में सुरक्षा बलों को लगाया गया है और लोगों से अपील की गई है कि वह घरों से बाहर न निकलें। जानकारी के मुताबिक जम्मू के सरोर इलाके में मंगलवार सुबह एक खेत में मांस के टुकड़े मिलने के बाद तनाव फैल गया। इसके बाद ग्रामीण सड़क पर उतर आए और उन्होंने जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। तनाव बढ़ता देख इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है और मोबाइल सेवा भी बंद कर दी गई है।