मुंबई, इन दिनों चहुंओर आईपीएल की धूम मची है और सभी टीमें एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए मैदान में जोर आजमाइश कर रही हैं. लेकिन इसी बीच क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जो कि ना सिर्फ उनके फैन्स बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद ख़ास है. जी हाँ, मैदान में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के चौके-छक्के तो हम सभी ने देखे होंगे लेकिन मास्टर ब्लास्टर को सड़क किनारे खेलते हुए शायद ही देखा होगा. दरअसल सचिन तेंदुलकर के दोस्त और पूर्व क्रिकेट विनोद कांबली ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मुंबई में सड़क किनारे क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं, उनके साथ मेट्रो कंस्ट्रक्शन वर्कर्स उनके साथ हैं. सच कहा जाए तो सचिन का यह रूप हर किसी ने पहली बार देखा है. यकीन नहीं होता कि हमेशा मैदान पर क्रिकेट खेलने वाला ये दिग्गज मजदूरों के साथ गली क्रिकेट खेलने के लिए अचानक गाड़ी से नीचे उतर आएगा. बताया जा रहा है कि यह वीडियो रविवार का है. उस वक्त सचिन मुंबई के बांद्रा से गुजर रहे थे और वहां उन्होंने कुछ लोगों को क्रिकेट खेलते हुए देखा. इसके बाद वह अपनी कार रुकवाकर उनके साथ क्रिकेट खेलने लगे. क्रिकेट खेल रहे युवाओं ने सचिन का स्वागत पैर छूकर किया और सचिन ने उनसे बल्ला लेकर बल्लेबाज़ी शुरू कर दी. उन्होंने कई शॉट्स भी जड़े.सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है..