हरिद्वार,प्रसिद्ध जूना अखाड़ा श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से चार धाम यात्रा कराएगा। यह सेवा केदारनाथ का पट खुलने के बाद शुरू होगी। हेलीकॉप्टर से चार धाम यात्रा का खर्च अन्य व्यावसायिक सेवा के मुकाबले बेहद कम होगा। जूना अखाड़ा के पदाधिकारी व उज्जैन कुंभ 2018 के प्रवक्ता शिवपुरी महाराज के बीच 7 अप्रैल को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच हुई बातचीत के बाद हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने पर सहमति बनी।
सूत्रों के अनुसार हेेलीकॉप्टर सेवा रोजाना दो से तीन बार उपलब्ध होगी। सेवा लेने वालों को अखाड़ा गंगा किनारे पूजा कराने के बाद अगले दिन 4 धाम की यात्रा के लिए रवाना करेगा। इस सेवा के तहत केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन और पूजा कराने के बाद श्रद्धालुओं को वापस हरिद्वार लाया जाएगा। अखाड़ा ने तय किया कि टिकट और दान से हासिल रकम का इस्तेमाल हरिद्वार की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण पर खर्च होगा। हेलीकॉप्टर का टिकट जूना अखाड़ा के काउंटर और मोबाइल एप पर उपलब्ध होंगे।