लखनऊ,विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिंदुओं के साथ किए गए वायदों को पूरा नहीं किया गया तो अगले साल होने वाले चुनाव में उनके खिलाफ काम करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी उन्हें पद से हटाने के लिए षड़यंत्र कर रहे हैं।
तोगड़िया ने कहा कि नरेंद्र मोदी विहिप के सहयोग से सत्ता में आए थे और आज अपने वायदे भूल गए हैं। अब समय आ गया है कि उन्हें उनके वायदे याद दिलाए जाएं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा भुला बैठी है। कश्मीर में हिंदुओं को भी नहीं बसाया जा रहा है। गोहत्या पर कानून बनाने से भी कन्नी काट ली गई है।
विहिप नेता आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जानबूझकर राम मंदिर मसले पर कानून नहीं बना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आए और वहां बाबरी मस्जिद और राम मंदिर दोनों बने। ऐसे में जब दोनों ओर से आग लगेगी तो इसका फिर से सियासी फायदा उठाया जाएगा। तोगड़िया ने कहा कि वह 1972 से नरेंद्र मोदी के साथ काम कर रहे हैं। लेकिन हमारे संबंध 2004 में खराब हुए। विहिप नेता ने कहा कि अगर वह चाहते तो 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बन सकते थे, लेकिन उस दौरान सत्ता को ठुकरा दिया और देश के मुद्दों पर काम जारी रखा। लेकिन, नरेंद्र मोदी ने 2014 में सत्ता में आने के बाद अपने वादों को भुला दिया।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने करोड़ों हिंदुओं के साथ दगा किया है। 2002 में गुजरात दंगों में 300 हिंदू भी मारे गए थे। 50,000 हिंदुओं को जेल में भेजा गया था। लेकिन, जब केंद्र में सत्ता मिली तो पीएम मोदी सब कुछ भुला बैठे। उन्होंने साफ कहा कि मोदी अपने वायदे पूरे करें नहीं तो चुनाव में अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। तोगड़िया ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व हिंदू परिषद को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। वह मुझे हटाने का प्रयास कर रहे हैं। पीएम मोदी भी काफी उम्र दराज हो गए हैं। उन्हें भी अब पद से हटने पर विचार करना चाहिए।