प्रधानमंत्री ने अंबेडकर जयंती पर देश का पहला हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर का किया शुभारंभ,दल्लीराजहरा-भानुप्रतापपुर नई रेल लाईन का लोकार्पण

बीजापुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर जयंती पर आज शनिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत बीजापुर के जांगला में पहले स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। बीजापुर आदिवासी बहुल्य और नक्सल प्रभावित जिला है, लेकिन अब इसने विभिन्न विकास मानकों पर बेहतर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
देश का ये पहला हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर है। जिसकी लॉन्चिंग पीएम मोदी बीजापुर के जांगला से की है। बीजापुर से पीएम इस योजना की शुरुआत की वह जिला नीति आयोग की बनायी गयी 101 पिछड़े जिलों की सूची में शामिल हैं। इस जिले का प्रदशर्न काफी अच्छा रहा है इसलिए पीएम ने इस जिले को इस योजना की लॉन्चिंग करने का मन बनाया।
पीएम का इस बार का छत्तीसगढ़ प्रवास इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि उन्होंने देश के जिन 101 जिलों को विकास की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए आकांक्षी जिलों (एस्पीरेशनल जिलों) के रूप में चुना है, उनमें बीजापुर सहित छत्तीसगढ़ के दस जिले शामिल हैं। पीएम ने बीजापुर को मिलाकर बस्तर संभाग के सभी सात जिलों सहित राजनांदगांव, कोरबा और महासमुन्द को भी आकांक्षी जिलों की श्रेणी में शामिल किया है।
’आयुष्मान’ योजना के तहत 10 करोड़ गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री जेटली ने इसे दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य सुविधा योजना बताया है। यह योजना लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को अस्पताल में द्वितीय एवं तृतीय दर्जे की देखभाल के लिए प्रति परिवार पांच लाख रुपये प्रति वर्ष तक उपलब्ध कराएगी।

मोदी जब भी आये हैं, नई रोशनी लाये हैं – डॉ. रमन
जगदलपुर,जांगला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जनता को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यहां से कई क्रांतिकारी योजनाओं की शुरुआत हुई है। आप सभी का स्वागत करता हूँ। हम सबके लिए यह गौरव की बात है। दोनों हाथ से आप सभी प्रधानमंत्री का अभिवादन कीजिए। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ का सम्मान बढ़ाया है। जब-जब आप छत्तीसगढ़ आए देश और दुनिया को संदेश देकर गए हैं। पहले आप डोंगरगढ़ आए थे आपने रुरल-अर्बन योजना की शुरुआत की थी। आज आप बीजापुर आए और यहाँ से आपने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के विकास के लिए हम कई योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे हैं। इसके लिए हम पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत लोगों को गैस सिलेण्डर मिलेगा। सभी के लिए पीएम मोदी ने घोषणा कर दी है. सबको उज्जवला योजना का लाभ मिलेगा। पेड़ कटने से बच जाएंगे। प्रधानमंत्री रोशनी और ऊर्जा लेकर आए हैं. सौभाग्य योजना के तहत बीजापुर से लेकर बलरामपुर तक एक भी घर ऐसा नहीं रहेगा जहाँ बिजली नहीं होगी। आपके जीवन का अंधेरा दूर होगा।
इधर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों आज छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले को रेल लाइन और यात्री ट्रेन की ऐतिहासिक सौगात मिली। मोदी ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर बस्तर संभाग के ग्राम जांगला (जिला-बीजापुर) में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए राज्य के बालोद जिले के दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर (जिला उत्तर बस्तर) तक रेल सेवा का शुभारंभ किया। यह रेल सेवा दल्ली राजहरा से रावघाट और जगदलपुर तक बनने वाली लगभग 235 किलोमीटर रेल परियोजना का एक हिस्सा है। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री ने भानुप्रतापपुर से जिला बालोद के गुदुम स्टेशन तक नवनिर्मित रेल्वे लाईन का लोकार्पण और हरी झंडी दिखाकर भानुप्रतापपुर से गुदुम तक विस्तारित पैसेन्जर रेल सेवा की शुरूआत करते हुए जनता को बधाई दी। इसके साथ ही उत्तर बस्तर (कांकेर) अब दुर्ग से होते हुए राजधानी रायपुर तक रेल सेवा से सीधे जुड़ गया।
प्रधानमंत्री ने जांगला की विशाल जनसभा में अन्य विषयों के साथ ही इस नई रेल सेवा का विशेष रूप से उल्लेख किया और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस रेल सेवा के संचालन की पूरी जिम्मेदारी महिलाएं संभाल रही है। हमारी बेटियां छत्तीसगढ़ के जंगलों से ट्रेन चला रही हैं। स्टेशन प्रबंधक, लोको पायलट, गार्ड और टीटी जैसे सभी पदों पर महिलाएं काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाते ही भानुप्रतापपुर रेल्वे स्टेशन में उपस्थित क्षेत्र के हजारों लोगों ने करतल ध्वनि से और हाथ हिलाकर खुशी का इजहार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *