उन्नाव,उन्नाव की पीड़िता ने कहा कि वह आरोपी विधायक के लिए फांसी की सजा चाहती है। उन्नाव के एक होटल में रखी गई पीड़िता को परिवार सहित आज लखनऊ लाया जा रहा है, जहां उसका मेडिकल करवाया जाएगा। पीड़िता और कुलदीप को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ भी हो सकती है। इसस पहले शनिवार को तड़के तीन बजे कुलदीप सेंगर का लोहिया अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। उन्नाव से लखनऊ रवाना होने से पहले रेप पीड़िता ने कहा, मेरे चाचा कुलदीप सिंह सेंगर को दद्दू कहकर बुलाते थे। लेकिन उसने मेरे साथ गलत किया। वह राक्षस है, उसे फांसी होनी चाहिए। बता दें कि पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में 9 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के पिता के शरीर पर चोट के 14 निशान मिले थे और उनकी बड़ी आंत भी फट गई थी। पीड़िता के चाचा ने कहा कि वह आरोपी विधायक की गिरफ्तारी से खुश हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरा उन्नाव प्रशासन आरोपी विधायक को बचाने में लगा था। उन्होंने पीड़ित परिवार की मदद न करने के लिए उन्नाव पुलिस और डॉक्टर्स के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।