नरसिंहपुर,मध्य प्रदेश में सही दाम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने टमाटर को सड़कों पर फेंकना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि टमाटर का दाम एक रुपए किग्रा से भी कम मिल रहा। किसानों का कहना है कि टमाटर में लागत तक नहीं निकल पा रही है। खेत से मंडी तक ले जाने का भाड़ा भी नहीं निकल रहा। ऐसे में हमारे पास कोई रास्ता ही नहीं है।
टमाटर की बंपर पैदावार के चलते मध्यप्रदेश में लगातार टमाटर के भावों में गिरावट रही है। कुछ दिन पहले एक रुपए किग्रा बिकने वाला टमाटर गाडरवारा की थोक सब्जी मंडी में 50 से 66 पैसे किग्रा बिक रहा है। ऐसे में नाराज किसानों ने लगभग 10 क्विंटल टमाटर सड़कों पर फेंक दिया।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों रायसेन और सीहोर जिले के किसान भी लागत से कम भाव मिलने के कारण परेशान रहे हैं। ऐसे में किसानों को लागत और कर्ज चुकाने के लिए राशि निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में किसान अपनी नाराजगी टमाटर फेंककर या फिर पशुओं को खिलाकर व्यक्त कर रहे हैं।