कांग्रेस सांसद कमलनाथ का हेलीकॉप्टर भटका

छिंदवाड़ा,कांग्रेस सांसद कमलनाथ हेलीकॉप्टर पर सवार होकर छिंदवाड़ा से गोटेगांव के झोतेश्वर आश्रम के लिए निकले थे। इस दौरान उनका हेलीकॉप्टर भटक गया। हालांकि, पायलट ने उसे एक खेत में उतार दिया। घटना शुक्रवार सुबह की है।
जानकारी के अनुसार, सांसद कमलनाथ को झोतेश्वर आश्रम में उतरना था। लेकिन, नरसिंहपुर पहुंचते ही उनका हेलीकॉप्टर भटक गया। उनका हेलीकॉप्टर करेली के कोदसा गांव के ऊपर मंडराता रहा। पायलट ने एक खेत में उतारकर ग्रामीणों से मदद मांगी। इसके पांच मिनट बाद ही वे झोतेश्वर आश्रम की ओर रवाना हो गए। करीब आधा घंटे बाद कमलनाथ झोतेश्वर आश्रम पहुंच गए। जहां नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद कमलनाथ ने परमहंसी गंगा आश्रम में शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती से आशीर्वाद भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *