श्रीनगर,कठुआ इलाके में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या के आरोपियों की पैरवी करने वाले भाजपा के दो मंत्रियों लाल सिंह और चंद्रप्रकाश गंगा को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया है। दोनों मंत्रियों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया। बता दें कि दोनों मंत्रियों ने कठुआ कांड में आरोपियों की बचाने के लिए निकाली रैली में हिस्सा लिया था। जिसके बाद से ही वो विवादों के घेरे में थे। नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने सीएम महबूबा से उन पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ महबूबा मुफ्ती को यह फैसला करना है कि क्या वह उन मंत्रियों के साथ काम करने को तैयार हैं , जो लड़की के हत्यारों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। ’’ गौरतलब है कि आठ वर्षीय बच्ची कठुआ में अपने घर के पास से गत 10 जनवरी को लापता हो गई थी। उसका शव उसी इलाके में एक सप्ताह बाद बरामद किया गया था।