भोपाल,प्रदेश सरकार अब सभी 23 हजार पंचायतों को पटवारी हलका बनाएगी। इसके लिए ढाई हजार पटवारियों की और भर्ती की जाएगी। राजस्व विभाग कैबिनेट में इसका प्रस्ताव लाएगा। वहीं, नायब तहसीलदार पद का कैडर रिव्यू कर करीब 550 पद बढ़ा दिए हैं। तहसीलदार और डिप्टी कलेक्टर के पद भी बढ़ाए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक किसानों को जमीन से जुड़े कामों के लिए अभी पटवारियों को ढूंढना पड़ता है। अभी 3-3 पंचायतों के ऊपर एक पटवारी हलका है। इसकी वजह से राजस्व का काम प्रभावित होता है। इसके मद्देनजर विभाग ने तय किया है कि अब पंचायत को पटवारी हलका बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार को करीब ढाई हजार पटवारियों की और जरूरत पड़ेगी। इसके लिए विभाग कैबिनेट में प्रस्ताव लाएगा।
पंचायत में पटवारी ठहरे, इसके लिए कार्यालय सह आवास बनाए जाएंगे। इसके साथ ही कैडर रिव्यू कर नायब तहसीलदार की कमी को दूर करने के लिए 550 पद बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसे मिलाकर प्रदेश में 1 हजार 150 नायब तहसीलदार हो जाएंगे। करीब 40 फीसदी पद विभागीय परीक्षा के माध्यम से भरे जाएंगे। तहसीलदार और डिप्टी कलेक्टर के पद भी बढ़ाए जाएंगे। डिप्टी कलेक्टर के लिए सामान्य प्रशासन विभाग कैडर रिव्यू की प्रक्रिया काफी हद तक पूरी कर चुका है। कमिश्नर, कलेक्टर सहित विभागों से राज्य प्रशासनिक सेवा के पदों की मांग पूछी जा चुकी है। जल्द ही मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता वाली समिति के सामने कैडर रिव्यू का प्रस्ताव रखा जाएगा। प्रस्ताव पारित होने के बाद यह प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी।