आरक्षक से धक्कामुक्की का मामला कांग्रेस नेता के भाई सहित दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर,सकरी थाना प्रभारी के सामने आरक्षक से दुर्व्यवहार करते हुए धक्कामुक्की करने वाले कांग्रेस नेता के भाई समेत दो अन्य फरार आरोपियों को कोनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास और उसके तीन साथियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार २७ मार्च को सकरी थाना प्रभारी पेट्रोलिंग पर निकले थे। जोकी मोड़ के आगे घानापारा के पास एक दर्जन युवक बीच सडक़ पर हंगामा कर रहे थे। पास में ही दो हाइवा भी खड़ी थी। कुछ लोग युवकों से मारपीट कर रहे थे। वहां पर थाना प्रभारी एस सी शुक्ला रूक गए और मारपीट कर रहे युवकों को अलग करने लगे। थाना प्रभारी के साथ आरक्षक अभिजीत डहिरे भी था आरक्षक भी युवकों को अलग करने लगा तभी कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास उसका भाई आनंद श्रीवास और उसके साथियों ने थाना प्रभारी को घेरते हुए आरक्षक से गाली गलौच एवं धक्कामुक्की की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जवान वहां पहुंच गए थे तभी सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस दोनों हाइवा को जब्त करने के बाद आरक्षक अभिजीत की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा १८६, ३५३, १४७ के तहत मामला दर्ज करने के बाद फरार आरोपी कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास एवं राजेन्द्र भासरे, राजेश श्रीवास,मोहित देवांगन को गिरफ्तार किया था वहीं आनंद श्रीवास, राजेश साहू और आशीष तिवारी फरार थे। जिन्हें कोनी पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *