वॉशिंगटन,फेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील माइकल कोहन के कार्यालय में छापा मारकर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल से संबंधित दस्तावेजों सहित अन्य बैंक रिकॉर्ड जब्त किए। कोहन लंबे समय से राष्ट्रपति ट्रंप के साथी हैं और उन्होंने इस साल की शुरुआत में स्वीकार किया था कि उन्होंने स्टॉर्मी डेनियल को भुगतान करने के लिए 2016 में एक लिमिटेड लायबिलिटी कंपनी बनाई थी। स्टॉर्मी ने साल 2006 में ट्रंप के साथ अफेयर का खुलासा किया था, जिससे व्हाइट हाउस ने इंकार किया है। उनके अटॉर्नी स्टीफन रेयान ने बताया कि न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के अटॉर्नी कार्यालय ने सिलसिलेवार सर्च वारंट जारी किए थे, जिसके तहत कोहन और उनके मुवक्किलों से संबंधित कई दस्तावेजों को जब्त किया गया। इस छापेमारी की प्रक्रिया के तहत लियोउ रेजेंसी होटल में भी छापा मारा गया, जहां कोहन ठहरे हुए थे। इस छापेमारी में लगभग दर्जनभर एफबीआई एजेंट शामिल थे। एफबीआई ने ट्रंप और कोहन के बीच हुए कम्युनिकेशन डाटा के साथ ईमेल, टैक्स डॉक्यूमेंट और बिजनेस रिकॉर्ड भी जब्त किए हैं। रेयान ने इस तलाशी को पूरी तरह से अनुपयुक्त और अनावश्यक बताया। जबकि ट्रंप ने इस कदम को अपमानजनक स्थिति और देश पर हमला करार दिया। ट्रंप ने कहा, यह बेहूदा और हास्यास्पद है। हालांकि, एफबीआई कार्यालय और न्याय विभाग ने छापेमारी पर कोई टिप्पणी नहीं की है।