अल्‍जीरिया में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्‍त, 200 लोगों के मारे जाने की आशंका

अल्जीयर्स,अल्‍जीरिया में बुधवार को एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 200 से ज्यादा सैन्यकर्मी सवार थे। हादसे में मरने वाले सैनिकों की ठीक-ठीक संख्या तो नहीं पता चली है, पर आशंका है कि अनेक सैनिक मारे गए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और डॉक्टरों की टीम एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गई। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजधानी अल्जीयर्स से बुधवार को 20 मील दूरी स्‍थित बौफारिक में एयरपोर्ट के नजदीक अल्‍जीरियाई सेना का एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। स्‍थानीय समयानुसार, सुबह 8 बजे दुर्घटनाग्रस्‍त हुए इस सैन्‍य एयरक्राफ्ट में हादसे के वक्त आधुनिक हथियारों से लैस 100 से ज्यादा जवान सवार थे।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की सही संख्या का पता नहीं चल सका है। स्‍थानीय रिपोर्टों के अनुसार, विमान के मलबे से दर्जनों शव बरामद हुए। प्रत्‍यक्षदर्शियों द्वारा लिए गए फुटेज में रनवे के नजदीक काले धुएं का गुबार देखा जा सकता है। एयरपोर्ट के आस-पास के मार्गों को बंद कर दिया गया ताकि इमरजेंसी सर्विस को राहत कार्य में मदद मिल सके। वहीं, रूस के सुदूर पूर्वी इलाके में एक स्थानीय एयरलाइन का हेलिकॉप्टर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में हेलिकॉप्टर में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई। गंभीर दुर्घटनाओं की जांच करने वाली समिति की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वोस्तोक एयरलाइन का एमआई-8 हेलिकॉप्टर स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में छह लोग सवार थे। स्थानीय आपात सेवाओं के मुताबिक दुर्घटना में कोई नहीं बचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *