विधान सभा सदस्‍यों के वेतन-भत्तों का अब होगा ई-भुगतान

भोपाल, मध्‍यप्रदेश विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा की अध्‍यक्षता में आज विधान सभा भवन में सर्वदलीय बैठक संपन्‍न हुई। बैठक में विधान सभा सदस्‍यों के वेतन एवं भत्तों के आहरण की व्‍यवस्‍था के सरलीकरण हेतु विधान सभा सचिवालय के माध्‍यम से ई-भुगतान पद्धति लागू किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया।
नई व्‍यवस्‍था के फलस्‍वरूप विधान सभा सदस्‍यों के स्‍वत्‍वों के आहरण में समय की बचत होगी एवं नियत मद में प्रविष्टि की जा सकेगी साथ ही प्रतिमाह एक से पांच तारीख के दौरान सदस्‍यों के खाते में राशि जमा की जा सकेगी। विधान सभा सदस्‍यों के यात्रा संबंधी देयकों के आहरण की कार्यवाही भी इसी व्‍यवस्‍था के अंतर्गत होगी।
बैठक में वित्त मंत्री जयंत मलैया, संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, सदस्‍यगण सर्वबाला बच्‍चन, रामनिवास रावत, मुकेश नायक, श्रीमती नीना विक्रम वर्मा, श्रीमती उमादेवी खटीक, कुंवर विक्रम सिंह एवं एडव्‍होकेट सत्‍यप्रकाश सखवार सहित विधान सभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह तथा अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *