पटना, रेल होटल आवंटन घोटाला मामले में सीबीआई ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के राजधानी पटना स्थित आवास पर उनके बेटे तेजस्वी से पूछताछ की। सीबीआई टीम ने दोपहर 1:30 बजे राबड़ी के आवास पर पहुंचकर पूछताछ शुरू की।
सीबीआई 10, सर्कूलर रोड स्थित राबड़ी के आवास पहुंची। इसके बाद यादव परिवार के सदस्यों से बारी-बारी से पूछताछ की। पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव से लगभग चार घंटे पूछताछ की गई। सीबीआई ने तेजस्वी से रेल होटल आवंटन घोटाला मामले से जुड़े कई सवाल पूछें। वहीं, इस मामले पर राजद के नेता शक्ति यादव ने सीबीआई की कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। शक्ति ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समापन समारोह के मौके पर बिहार पहुंचे पीएम मोदी ने बदले की भावना से कार्रवाई करते हुए सीबीआई की टीम को अपने साथ पटना लाया है। उधर, राजद के इस आरोप पर जदयू नेता अजय आलोक ने पलटवार करते हुए कहा कि सीबीआई अपने हिसाब से जांच में जुटी है। इसमें सरकार का कोई रोल नहीं है।