पोषण आहार 39 में से 10 कंपनियों का चयन,10 संभागों में एक-एक कंपनी बांटेगी पोषण आहार

भोपाल,आंगनबाड़ियों में पोषण आहार आपूर्ति के लिए देशभर की 39 में से 10 कंपनियों का चयन किया गया है। इनमें मप्र की तीनों पुरानी सप्लायर कंपनियां भी शामिल हैं। ये कंपनियां प्रदेश की 92 हजार आंगनबाड़ियों में पोषण आहार बांटेंगी। मप्र के 10 संभागों में एक-एक कंपनी पोषण आहार का वितरण करेगी। एकीकृत बाल विकास संचालनालय में लंबे समय से चल रही प्रकिया के बाद सोमवार को 559.53 करोड़ रुपए के टेंडर खोले गए। देर रात तक टेबुलेशन की प्रक्रिया चलती रही। संचालनालय ने तीन दिन पहले दस्तावेजों का परीक्षण कर टेक्नीकल बिड में कुल 39 में से 13 कंपनियों के प्रस्ताव स्वीकृत किए थे। इनमें से भी तीन कंपनियों के प्रस्ताव खारिज कर 10 का चयन किया है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि चुनी गईं दस कंपनियों में मप्र की तीनों पुरानी कंपनियां एमपी एग्रो न्यूट्री फूड प्राइवेट लिमिटेड, एमपी एग्रो टॉनिक्स लिमिटेड एवं एमपी फूड इंडस्ट्रीज भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि इन कंपनियों को लेकर यह मामला लंबे समय तक सुर्खियों में रह चुका है। उल्लेखनीय है कि कोर्ट के निर्देश पर प्रदेश में पोषण आहार वितरण की पूरी व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है। टेक होम राशन व्यवस्था के लिए 559.53 करोड़ का टेंडर जारी किया जा रहा है। टेंडर भरने वाली 39 कंपनियों में मप्र की पांच और बाकी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों की हैं। मप्र के 10 संभागों में एक-एक कंपनी पोषण आहार बांटेगी। वितरण व्यवस्था पांच माह के लिए रहेगी। विभाग के कमिश्नर संदीप यादव ने बताया कि सोमवार को फाइनेंशियल बिड के टेंडर खुल गए, इनमें 10 कंपनियों के ऑफर मंजूर हुए हैं। टेबुलेशन एवं अन्य दस्तावेज शासन को भेज दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *