नई दिल्ली, वायुसेना के अधिकारी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को जासूसी के आरोप में फरवरी में गिरफ्तार किये आरोपपत्र दायर किया है। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। उन पर व्हाहट्सअप के माध्यम से एक महिला को कथित रुप से गोपनीय सूचना लीक करने को लेकर सरकारी गोपनीयता कानून के तहत केस दर्ज किया था। अदालत इस मामले में अगली सुनवाई 24 अप्रैल को करेगी।
वायुसेना ने शिकायत दर्ज करायी थी कि मारवाह को काउंटर इंटेलीजेंस विंग ने पकड़ा था क्योंकि वह प्रतिबंध के बावजूद मुख्यालय में महंगे मोबाइल के साथ
ये गये थे। सरकारी गोपनीयता कानून के तहत दोषी पाए जाने पर सात साल तक की कैद का प्रावधान है।