मुंबई,छोटे परदे की अभिनेत्री अंजली आनंद वर्तमान में ‘चुनौतीपूर्ण और मजेदार’ मां की भूमिका का आनंद ले रही हैं। वह टेलीविजन धारावाहिक ‘ढाई किलो प्रेम’ के लिए जानी जाती हैं। धारावाहिक ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में अंजली लवली कौर की भूमिका में हैं, जो सिकंदर सिंह गिल (मोहित मलिक) की पत्नी और अमायरा की मां हैं। ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होता है। अंजली ने कहा, ‘‘मैं आठ वर्षीया लडक़ी की मां की भूमिका में हूं। मेरी ऑन-स्क्रीन बेटी के साथ अच्छी दोस्ती है। हम सेट पर अच्छा समय बिताते हैं, शॉट्स के बीच हम बहुत मजे करते हैं।’’ यह पूछने पर कि करियर के इस स्तर पर मां की भूमिका निभाना उन्हें ठीक लगता है? इस पर अंजली ने कहा, ‘‘मेरे लिए किरदार अधिक मायने रखता है और यह किरदार चुनौतीपूर्ण होने के साथ-साथ मजेदार है।’’