राहुल की घोषणा, दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे सिद्धारमैया

बेंगलुरु,कर्नाटक के वर्तमान सीएम और कांग्रेस के सीएम उम्मीदद्वार सिद्धारमैया विधानसभा चुनाव में दो सीटों से लड़ने वाले है। इस बात को लेकर अब तक केवल कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब इसकी पुष्टि हो गई है। बेंगलुरु में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान यह बात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मुंह से अचानक निकल गई।
जानबूझकर या गलती से ही, राहुल गांधी ने इस बात का खुलासा कर दिया कि सीएम सिद्धारमैया आगामी विधानसभा चुनाव में बादामी और चामुंडेश्वरी दोनों क्षेत्रों से उतरने वाले हैं। दरअसल,विपक्षी दल सीएम के क्षेत्र चामुंडेश्वरी में उन्हें हराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। मजबूत वोक्कालिगा समुदाय जेडीएस का समर्थन कर रहा है,इसलिए विपक्ष यह कहकर सीएम पर निशाना साध रहा है कि उन्हें हार का डर सता रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री ने यह कभी स्वीकार नहीं किया कि वह दो सीटों से चुनाव लड़ने वाले हैं लेकिन सूत्रों के हवाले से यह बात पहले ही कही जा रही थी। मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने खुद इसकी घोषणा की। राहुल ने कहा कि दो सीटों से चुनाव लड़ने वाले सिद्धारमैया एकमात्र व्यक्ति होंगे। हालांकि सिद्धारमैया ने वरुणा सीट अपने बेटे डॉ. यतीन्द्र के लिए छोड़ दी है। आपको बता दें कि चामुंडेश्वरी से ही जेडीएस के जीटी देवगौड़ा भी चुनाव लड़ रहे हैं। कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना है,जबकि वोटों की गिनती 15 मई को होगी। बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद रविवार रात अपने 72 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। बीजेपी के सीएम कैंडिडेट बीएस येदियुरप्पा शिकारीपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *