मजबूती के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स में 90 अंक की तेजी, निफ्टी 10360 के ऊपर

मुंबई,वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,370 तक पहुंचने में कामयाब रहा जबकि सेंसेक्स ने 33,700 तक दस्तक दी। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी मजबूत हुआ है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 84 अंक की बढ़त के साथ 33,711 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 36 अंक की उछाल के साथ 10,367.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मेटल, पीएसयू बैंक, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 24,980 के स्तर पर पहुंच गया है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, टाइटन, एचपीसीएल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, टाटा स्टील, यस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.5-1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस, गेल, कोल इंडिया, एचयूएल और टीसीएस 1.8-0.2 फीसदी तक गिरे हैं।मिडकैप शेयरों में पेज इंडस्ट्रीज, नाल्को, आईडीबीआई बैंक और ओबेरॉय रियल्टी 3.2-1.7 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, अपोलो हॉस्पिटल, एम्फैसिस, कमिंस और बजाज होल्डिंग्स 5-0.5 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में पिनकॉन स्पिरिट, आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग, एक्सेल, केसोराम और जेबीएफ इंडस्ट्रीज 9.9-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में एमएसआर इंडिया, तलवलकर्स फिटनेस, वी बी इंडस्ट्रीज और जीएम ब्रुअरीज 9.4-3.6 फीसदी तक टूटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *