दिल्ली के सीएस के साथ मारपीट का मामला केजरीवाल,सिसोदिया से होगी पूछताछ,नोटिस भेजा

नई दिल्ली,दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस की जांच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ की जाएगी। दिल्ली पुलिस जल्द ही पूछताछ में शामिल होने के लिए कानूनी नोटिस भेज रही है। कानूनी नोटिस दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंच गया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री के पीएसओ, ऑपरेटर व ड्राइवर से पूछताछ की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
– क्या है मामला
उत्तरी जिले के पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब ये तय हो गया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ की जाएगी। उत्तरी जिला पुलिस ने दोनों को कानूनी नोटिस भेजने के लिए नोटिस पुलिस मुख्यालय भेज दिया है। मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत कानूनी नोटिस भेजा जाएगा। इससे पहले उन्हें औपचारिक तौर से पूछताछ में शामिल होने के लिए पत्र भेजा था, मगर वह पूछताछ में शामिल नहीं हुए। नोटिस में कहा कि या तो मुख्यमंत्री पूछताछ के लिए सिविल लाइंस थाने में आएं या फिर वह अपने ऑफिस व आवास पर पूछताछ के लिए समय व जगह दें। इस मामले में दिल्ली पुलिस की दिल्ली के उपराज्यपाल के साथ बैठक सोमवार को हो सकती है। उसके बाद ही नोटिस को पुलिस मुख्यालय से आगे भेजने का फैसला लिया जाए। पुलिस पूछताछ के लिए प्रश्नावली तैयार कर रही है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस बैठक में शामिल आम आदमी पार्टी के सभी 11 विधायकों से पूछताछ कर चुकी है। इनमें से दो विधायक प्रकाश जरवाल व अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया गया था। बैठक में मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार वीके जैन से पहले ही पूछताछ हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *