अमित भटनागर के यहां सीबीआई के बाद अब ईडी की छापेमारी

वडोदरा,बैंक लोन कांड में डायमंड पावर कंपनी के मालिक अमित भटनागर के यहां सीबीआई के बाद अब एन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट (ईडी) की छापेमारी से हड़कम्प मच गया है. ईडी ने भटनागर के अहमदाबाद और वडोदरा स्थित चार स्थलों पर छापा मारा. निवास और ऑफीस में ईडी की छापेमारी के दौरान अमित भटनागर नहीं मिला.
वडोदरा के उद्योगपति माने जाते डायमंड पावर कंपनी के मालिक अमित भटनागर ने 11 बैंकों से रु. 2654.40 करोड़ की लोन ली थी, जिसकी भरपाई नहीं करने पर बैंकों की शिकायत पर पिछले सप्ताह सीबीआई ने उसके निवास समेत कई स्थानों पर छापा मारा था. सीबीआई के छापे के बाद आज ईडी ने अमित भटनागर के सेवासी स्थित निवास और गोरवा की ऑफीस में छापा मारा. सूत्रों के मुताबिक ईडी की 5 से 6 जितनी टीमों ने आज सुबह भटनागर के निवास और गोरवा स्थित ऑफीस पर एक साथ धावा बोल दिया. हांलाकि अमित भटनागर या उसके परिवार का कोई सदस्य नहीं मिला. जिससे अधिकारियों ने निवास के बंद मुख्य दरवाजे को चाभी वाले की मदद से खुलाया और भीतर प्रवेश किया और जांच शुरू कर दी. भटनागर के निवास और ऑफीस में सुबह से चल रही ईडी की कार्यवाही अब भी जारी है.
गौरतलब है अमित भटनागर के राज्य के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल के साथ घनिष्ठ संबंध हैं और वडोदरा में स्वीच व वडफेस्ट जैसे बड़े कार्यक्रम सरकार के साथ मिलकर आयोजित कर चुके हैं. अमित भटनागर ने बैंक ऑफ इंडिया से रु. 670 करोड़, बैंक ऑफ बरोडा से रु. 348 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक से रु. 279 करोड़, इलाहाबाद बैंक से रु. 277 करोड़, एक्सीस बैंक से रु. 255 करोड़, देना बैंक से रु. 177 करोड़ और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक से रु. 266 करोड़ समेत कुल रु. 2654.40 करोड़ की ली थी. जिसका पिछले काफी समय से अमित भटनागर ने भुगतान नहीं किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *