यूपी में छात्रों को मिलेगा अब डिजिटल लॉकर, शिक्षा विभाग की पहल

लखनऊ,यूपी की योगी सरकार अब डिजिटल इंडिया की मुहिम के तहत यूपी के लाखों छात्रों को डिजिटल लॉकर देने वाली है। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक बोर्ड से पढ़ने वाले 10वीं,12वीं छात्रों के लिए यूपी शिक्षा विभाग ने एक डिजिटल लॉकर सिस्टम बनाया है, जिसके जरिए छात्रों को मार्कशीट और जरूरी दस्तावेज अब ऑनलाइन मिलेगा । छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की एक नई पहल है। मोबाइल एप बेस इस डिजिटल लॉकर सिस्टम का नाम डिजिलॉकर है। बता दें, इसमें हर छात्र के पास अपना अलग डिजिटल लॉकर होगा जिसमें उनकी पढाई से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज केंद्रीय शिक्षा विभाग के क्लाउड सिस्टम मे ऑनलाइन मौजूद रहेगा। वहीं अगर किसी छात्र को अपनी मार्कशीट और जरूरी दस्तावेज की जरूरत होती है तो वह कहीं से भी प्रिंट निकलवा सकता है। प्रिंट निकालने के लिए छात्रों को एक एप के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके लिए आधार कार्ड भी जरूरी होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय सूचना केंद्र के साथ मिलकर डिजिटल इंडिया के तहत ये प्रोग्राम शुरू किया है। इसके लिए डिजिटललॉकर डॉट एनआईसी डॉट इन वेबसाइट के द्वारा लॉग इन करके दस्तावेज एक्सेस किये जा सकते है। जल्द ही छात्र को डिजिटल लॉकर सिस्टम उपलब्ध करवा दिया जाएगा। छात्रों की बेहतर शिक्षा को देखते हुए ये यूपी शिक्षा विभाग ने ये फैसला लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *