मुंबई,मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर आईपीएल 11 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 1 विकेट से हरा दिया। मुंबई के 165 रन के जवाब में सीएसके ने ड्वेन ब्रावो की तूफानी पारी से आखिरी ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। ब्रावो ने 30 गेंदों पर 65 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 5 चौके लगाए। केदार जाधव चोटिल होने के बावजूद 22 गेंद पर 24 रन बनाए। मुंबई के मयंक मार्कंडे ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में 23 रन देकर 4 विकेट लिए। इससे पहले मुंबई ने 20 ओवर में चार विकेट पर 165 रन बनाए। टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियन की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज इविन लुईस (0) बिना खाता खोले चलते बने। चहर ने लुईस को शून्य के स्कोर पर पगबाधा आउट किया। दूसरे सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (15) के निजी योग पर वॉटसन का शिकार बने। रोहित शर्मा ने 18 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाये।
20 रन पर दो विकेट खोने के बाद इशान किशन और सूर्य कुमार यादव ने पहले पारी को संभाला और बाद में तेज शॉट लगाये। यादव और किशन ने तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को वाटसन ने तोड़ा। वाटसन ने सूर्यकुमार यादव को 43 रन के निजी योग पर हरभजन के हाथों लपकवा दिया। यादव ने अपनी पारी में 29 गेंद पर 6 चौके और एक छक्का लगाया। दूसरे छोर पर तेजी से खेल रहे इशान किशन इमरान ताहिर का शिकार बने। इशान ने अपनी 40 रन की पारी में 29 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया।
113 रन पर 4 विकेट के बाद हार्दिक पांडया और कुणाल पांडया ने पारी को तूफानी ढंग से आगे बढ़ाया। हार्दिक ने जहां 20 गेंद में 2 चौके के साथ 22 रन बनाये वहीं कुणाल ने 22 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के के साथ 41 रन बनाए और टीम का स्कोर 165 रनों पर पहंचा दिया।
चैन्नई सुपर किंग्स की ओर से वॉटसन ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिये। दीपक चहर ने 3 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिया। इमरान ताहिर ने 2 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट लिया। मार्क वुड ने 4 औवर 49 रन और ब्राबो ने 4 ओवर में 25 रन दिये। हरभजन ने 2 ओवर में 14 और रविन्द्र जड़ेजा ने 1 ओवर में 9 रन दिये।
मुंबई इंडियन ने चैन्नई सुपर किंग्स को दिया 166 का लक्ष्य
मुंबई,मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर आईपीएल-11 के पहले मुकाबले में मेजबान मुंबई इंडियन ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुक्सान पर 165 रन बनाकर मेहमान चैन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियन की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज इविन लुईस (0) बिना खाता खोले चलते बने। चहर ने लुईस को शून्य के स्कोर पर पगबाधा आउट किया। दूसरे सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (15) के निजी योग पर वॉटसन का शिकार बने। रोहित शर्मा ने 18 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाये।
20 रन पर दो विकेट खोने के बाद इशान किशन और सूर्य कुमार यादव ने पहले पारी को संभाला और बाद में तेज शॉट लगाये। यादव और किशन ने तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को वाटसन ने तोड़ा। वाटसन ने सूर्यकुमार यादव को 43 रन के निजी योग पर हरभजन के हाथों लपकवा दिया। यादव ने अपनी पारी में 29 गेंद पर 6 चौके और एक छक्का लगाया। दूसरे छोर पर तेजी से खेल रहे इशान किशन इमरान ताहिर का शिकार बने। इशान ने अपनी 40 रन की पारी में 29 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया।
113 रन पर 4 विकेट के बाद हार्दिक पांडया और कुणाल पांडया ने पारी को तूफानी ढंग से आगे बढ़ाया। हार्दिक ने जहां 20 गेंद में 2 चौके के साथ 22 रन बनाये वहीं कुणाल ने 22 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के के साथ 41 रन बनाए और टीम का स्कोर 165 रनों पर पहंचा दिया।
चैन्नई सुपर किंग्स की ओर से वॉटसन ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिये। दीपक चहर ने 3 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिया। इमरान ताहिर ने 2 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट लिया। मार्क वुड ने 4 औवर 49 रन और ब्राबो ने 4 ओवर में 25 रन दिये। हरभजन ने 2 ओवर में 14 और रविन्द्र जड़ेजा ने 1 ओवर में 9 रन दिये।