हत्या के फरार आरोपी भाजपा नेता सहित नौ लोगों पर ईनाम घोषित

भोपाल,एससी/एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के बाद ग्वालियर, भिंड और मुरैना में लगे कर्फ्यू में चौथे दिन भी ढील दी गई है। इसी बीच भिंड के मेंहगांव क्षेत्र में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है। मूर्ति को खंडित करने की सूचना के बाद वहां पर भीड़ जुट गई, जिसे पुलिस ने वहां से हटाते हुए नगर परिषद के कार्यालय में रखवा दिया। तनाव को देखते हुए मेंहगांव में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है और प्रतिमा खंडित करने वालों की तलाश की जा रही है। भारत बंद में शामिल भिंड के चार सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। संभागायुक्त बीएम शर्मा के निर्देश पर भिंड कलेक्टर इलैया राजा टी ने सहायक कोषालय अधिकारी को सस्पेंड करने का प्रस्ताव भेजा है। वहीं, तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष संजू जाटव के पति गजराज जाटव सहित 10 लोगों की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है। हिंसा के बाद चौथे दिन गुरुवार को कर्फ्यू में ग्वालियर में 10, भिंड में 6 और मुरैना में 9 घंटे की ढील दी गई। साथ ही इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।
ग्वालियर के उपद्रव प्रभावित क्षेत्र तीन थाना क्षेत्रों में गुरुवार को 10 घंटे की दी गई ढील से बाजारों में खासी चहल पहल नजर आई। बाद में शाम 6 बजे फ्लैग मार्च के बाद फिर से कर्फ्यू लगा दिया। पुलिस अफसरो ने जिन पर इनाम घोषित किया गया है, उनमें भिण्ड शहर में रैली की अगुवाई कर रहा गजराज सिंह जाटव भी शामिल है. गजराज सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजू जाटव का पति है। गजराज जाटव पर कुल 12 मामले पहले से दर्ज हैं। इसके अलावा मेहगांव के हत्यारोपी सोनू बैसान्दर, मोनू बैसान्दर, बबलू राठौर के अलावा मछण्ड के हत्यारोपी हनुमंत सिंह, विनोद सिंह, राहुल सिंह, अनिरुद्ध सिंह, रिंकू सिंह, दीपू सिंह पर भी 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है। मुरैना में जिला प्रशासन ने सिटी थाना क्षेत्र में लागू कर्फ्यू के दौरान सुबह 10 से 7 बजे के दौरान लोगों को घरों से बाहर निकलने की छूट दी। यहां स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। यहां भी इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। भिंड में भारत बंद के दौरान हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत के बाद से कर्फ्यू लगाया गया था। ताजा घटनाक्रम में बाबा साहाब की प्रतिमा खंडित किये जाने के बाद एक बार फिर इलाके में तनाव का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *