मुंबई,पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बेल्जियम में 2 बैंक खाते केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने इंटरपोल की सहायता से जप्त करा लिए हैं। सूत्रों द्वारा ऐसी जानकारी दी गई है। बेल्जियम के बैंक खातों से बड़ी निकासी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी द्वारा कर ली गई है। उसके बाद बेल्जियम के इन दो बैंक खातों को जप्त करने की कार्यवाही की गई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय को बेल्जियम के 2 खातों में बड़ी रकम जमा होने की जानकारी मिली थी। उसके बाद केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने इंटरपोल की सहायता से बेल्जियम के दो बैंक खातों को जब्त कराने में सफलता हासिल की है। इस बीच में इन खातों से भारी रकम निकाल दिए जाने की बात भी सामने आ रही है।
केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय और भारत सरकार ने नीरव मोदी से जुड़े निवेश एवं बैंक खातों में रोक लगाने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग को अलर्ट भेजा था। उसके बाद अभी बेल्जियम में ही केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय को सफलता मिली है।