मुंबई,टीवी धारावाहिक ‘बालिका वधू’ से घर-घर में मशहूर हुईं दिवंगत अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की मौत को आज दो साल बीत गए हैं, लेकिन इतने दिन बाद भी उन्हें इंसाफ नहीं मिला है। इससे उनकी करीबी दोस्त काम्या पंजाबी निराश हैं। उन्होंने अपने गुस्से का इजहार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए किया है। म्या ने पोस्ट में लिखा, 2 साल गुज़र गए और अब तक कोई निशान नहीं मिले। हंसो मत, मैं हार नहीं मानूंगी, हां तुम्हारे पैरेंट्स दुखी हैं, लेकिन मुझे हमारे न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। ऐसे ही बोलते है न? आगे काम्या ने अपने पोस्ट में लिखा, अपनी जिंदगी की कद्र करो, क्योंकि आप की जान की यहां कोई कीमत नहीं है। लोग भूलकर आगे बढ़ जाते हैं।
काम्या ने अपनी पोस्ट में लोगों से अपील की है कि वे उनकी दोस्ती (प्रत्यूषा से) के बारे में कमेंट न लिखें और न ही रेस्ट इन पीस लिखें। काम्या ने कहा कि प्यार में अंधे न बनें, हारे नहीं, बल्कि जवाब दें और घेरलू हिंसा को रोकें। काम्या का कहना है कि जिंदगी बहुत खूबसूरत है इसे किसी और पर कुर्बान न करें। आपको बता दें कि छोटे परदे की मशहूर अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी ने एक अप्रैल 2016 को मुंबई में अपने घर में फांसी लगा ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रत्यूषा दिल टूटने की वजह से अवसाद में चली गई थी और बाद में उसने आत्महत्या कर ली थी।