भोपाल,राजधानी की जिला अदालत में शुक्रवार दोपहर को उस समय हड़कम्प मच गया, जब यहां एक व्यक्ति ने महिला के साथ कोर्ट परिसर में मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान आसपास खड़े लोगो और वकीलों ने महिला को युवक से बचाया, जिसके बाद सामने आया कि दोनों पति-पत्नी है, और मारपीट करने वाला पति सीआईएसएफ में जवान है, पीडिता ने घटना की शिकायत एमपी नगर थाने में की है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीडिता प्रीती बाला ने प्रकरणदर्ज कराते हुए बताया कि आमला मुलताई की रहने वाली है और उसका पति सीआईएसएफ में जवान है। शादी के बाद पति द्वारा प्रताडित किए जाने पर, उनके बीच विवाद जारी था, जिसकी शिकायत उसने पूर्व में की थी, यह प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है। इसी के चलते पीड़िता कोर्ट आई थी। यहां पर उसका पति भी मौजूद था, जिनके बीच एक बार फिर विवाद हो गया, और गुस्साये पति ने प्रीती के साथ मारपीट शुरु कर दी। इस घटना में महिला के शरीर पर चोटे आई है। पुलिस ने पीडिता पत्नी की शिकायत पर सीआईएसएफ जवान पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।