बड़वानी, जिले में आनर किलिंग की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है। यहां दूसरे समाज में प्रेम विवाह से नाराज पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर बेटी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद भाई और मां फरार हो गए। वहीं पिता पुलिस हिरासत में है । जानकारी के अनुसार बड़वानी के खेतिया कस्बे में रहने वाली 24 वर्षीय सरला ने दूसरे समाज के युवक से एक साल पहले शादी कर चली थी। इस बात को लेकर पिता देवीदास कोली, भाई हीरालाल और मां तुलसीबाई उससे नाराज चल रहे थे। खेतिया पुलिस थाना पुलिस के अनुसार परिजनों ने बेटी को मां की बीमारी का बहाना बनाकर घर बुलाया और उसे गन्ना काटने वाले धारदार हथियार से काट डाला। ऑनर किलिंग के सनसनी खेज मामले में सुचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए 55 वर्षीय आरोपी पिता देवीदास कोली को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्या में दूसरे आरोपी 25 वर्षीय हीरालाल और 50 वर्षीय मां तुलसीबाई फरार चल रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ह्त्या का मामला दर्ज किया है।