मुंबई,बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आजकल हॉलीवुड में व्यस्त हैं। इस बीच खबर है कि प्रियंका ने, सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में काम करने को अपनी रजामंदी दे दी है। हालांकि इसके लिए उन्हें हॉलीवुड सीरियल ‘क्वांटिको’ छोड़ना पड़ा सकता है। खबरों के अनुसार प्रियंका को फिल्म ‘भारत’ की कहानी बहुत पसंद आई है और वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि अगर प्रियंका इस फिल्म को साइन करती हैं, तो शायद फिर वह ‘क्वांटिको’ के चौथे सीजन में नजर नहीं आएंगी। खबर तो ये भी है कि प्रियंका ‘क्वांटिको’ के चौथे सीजन को लेकर ज्यादा एक्साइटेड नहीं हैं। उनका मानना है कि सीरीज को आगे बढ़ाने से फैन्स का एक्साइटमेंट कम हो जाएगा। इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि वह इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स की बजाय अब हिन्दी फिल्मों में ज्यादा फोकस करना चाहती हैं। खबर है कि क्वांटिको के प्रमोशन के बाद वह जल्द ही भारत वापस लौट आएंगी।