काला हिरण मामले में सलमान को पांच साल जेल की सजा,अन्य आरोपी बरी

जोधपुर, काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान को बड़ा झटका लगा है। जोधपुर सीजेएम कोर्ट के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा और दस हजार रुपये जुर्माना किया है। वहीं मामले के अन्य आरोपी सैफ अली, तब्बू, सोनाली और नीलम को संदेह के लाभ पर बरी कर दिया गया है। पेशी के लिए ये सभी बुधवार को यहां पहुंच गए थे। मामला सितंबर-अक्टूबर 1998 का है। तब ये सभी फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के सिलसिले में राजस्थान में थे। सलमान खान और उनके साथियों पर 2 चिंकारा और 3 काले हिरणों (ब्लैक बक) के शिकार का आरोप लगा था। सलमान पर आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज हुआ था। फिल्मी सितारों की कोर्ट में पेशी को ध्यान में रखते हुए जोधपुर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए पुलिस का ज़बरदस्त बंदोबस्त कोर्ट के बाहर और आसपास के परिसर में किया है। यहां बड़ी मात्रा में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है।
काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान इसी साल 4 जनवरी को जोधपुर की सीजेएम ग्रामीण कोर्ट में पेश हुए थे। सलमान खान इस दौरान अपनी एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में जोधपुर में ही मौजूद थे। इसलिए 19 साल पुराने इस मामले में वे व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित पेश हुए थे। उस सुनवाई में सलमान के वकील ने चश्मदीद गवाह पूनमचंद की गवाही की वीडियो सीडी अदालत में चलवाई थी।
आपको बता दें यह मामला वर्ष 1998 की है। राजस्थान के जैसलमेर में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग चल रही थी। आरोप है कि 1 अक्टूबर 1998 की रात जोधपुर जिले में कांकणी गांव के पास ही सलमान खान और फिल्म से जुड़े अन्य कलाकारों ने यहां काले हिरण का शिकार किया। सलमान खान पर अवैध हथियार रखने और इस्तेमाल करने का भी आरोप था। इसके तहत उन पर आर्म्स एक्ट में भी एक मामला भी दर्ज किया गया था। पिछले साल 18 जनवरी को आर्म्स एक्ट में सलमान बरी हो गए।
भावुक हुए सलमान खान, बहनों को गले से लगाया
काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत सलमान खान को दोषी करार दिया है। वहीं, सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और जोधपुर निवासी दुष्यंत सिंह को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया। दोषी करार दिए जाते ही सलमान खान काफी भावुक हो गए और वह काफी परेशान भी दिखे। सजा सुनने के बाद दोनों बहनें रोने लगी तब सलमान ने अपनी दोनों बहनों अलवीरा और अर्पिता को गले से लगा लिया।
विश्नोई समाज नाराज
सिर्फ सलमान खान को सजा और बाकी सभी आरोपियों को बरी किये जाने से विश्नोई समाज नाराज हैं। विश्नोई समाज का कहना है कि सलमान के साथ अन्य सभी को भी सजा मिलनी चाहिए थी वे सभी लोग भी दोषी हैं। गौरतलब है कि फैसला सुनाये जाने के समय सभी आरोपी कलाकार सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेन्द्रे और नीलम अदालत में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *