कोलकाता ,भारत और बांग्लादेश के बीच चलनेवाली पहली मालगाड़ी का परीक्षण मंगलवार से शुरू हो गया है। पहली मालगाड़ी में 60 कंटेनर हैं, जिसमें मुख्य डी-ऑयल्ड केक हैं, जो पशु आहार बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में काम आता है। इस मालगाड़ी को कोलकाता के मेजहरहट स्टेशन के पास से कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के टर्मिनस से रवाना किया गया।
यह भारत के नैहाटी, राणाघाट और गेडे तथा बांग्लादेश के दर्शना और इशुरदी होते हुए बंगबंधु पश्चिम स्टेशन तक पहुंचेगी, जो पड़ोसी देश की राजधानी ढाका से करीब 117 किलोमीटर दूर है। केंद्र सरकार को उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच चलनेवाली मालगाड़ी पड़ोसी देशों के साथ निर्यात की मांग को पूरा करेगी।
पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरिंद्र राव ने बताया, परीक्षण के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद बांग्लादेश अगर इसे मंजूरी प्रदान करता है तो नियमित आधार पर इस मालगाड़ी को चलाया जाएगा। हमारी तरफ से हम इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के फेरे मांग को देखते हुए तय किए जाएंगे।