श्रीनगर , पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम तोड़ एक बार फिर पुंछ (जम्मू कश्मीर) के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर जमकर मोर्टार दागे। इसमें एक जवान शहीद व एक लेफ्टिनेंट तथा तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। बावजूद इसके देर शाम तक पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी जारी रही।
मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पाकिस्तानी सेना ने अचानक गोलाबारी शुरू कर दी। पाकिस्तानी सेना ने पहले सैन्य चौकियों को निशाना बनाया और कुछ ही समय बाद अपनी बंदूकों व गोलों के मुंह रिहायशी क्षेत्रों की ओर मोड़ दिए। इस गोलाबारी में सेना के लेफ्टिनेंट तथा चार जवान घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत कमान अस्पताल ऊधमपुर रेफर कर दिया गया, जहां सिपाही एमएस सूर्यकांत निवासी गांव कोनवाड़वाड़ी, जिला परभानी, महाराष्ट्र ने दम तोड़ दिया।
घायल लेफ्टिनेंट एल भार्गव, नायब सूबेदार एमवी मोतीलाल, सूबेदार एसके नाथ और नायक डी संदीप का उपचार कमान अस्पताल ऊधमपुर में चल रहा है। पाकिस्तानी सेना पिछले कुछ दिनों से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है। सूत्रों के अनुसार गोलाबारी की आड़ में पाकिस्तानी सेना ने कई बार आतंकियों की भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करवाने की कोशिश की, लेकिन हर बाद उसे नाकामी हाथ लगी।