अमेरिकी अधिकारी जापान के साथ भारत में करेंगे त्रिपक्षीय बैठक

न्यूयॉर्क ,दक्षिण एशिया के लिए शीर्ष अमेरिकी राजनयिक एलिस वेल्स और विदेश विभाग के पूर्वी एशिया व प्रशांत मामलों की आधिकारिक प्रभारी सुसन थोर्नटन इस सप्ताह नई दिल्ली में अयोजित होने वाले भारत-अमेरिका-जापान त्रिपक्षीय वार्ता के लिए संयुक्त रूप से अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगी।
विदेश विभाग ने सोमवार को एलान किया कि दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों की मुख्य उप सहायक सचिव वेल्स और पूर्वी एशियाई व प्रशांत मामलों की कार्यवाहक सहायक सचिव सुसन मंगलवार को भारत पहुंचेंगी। त्रिपक्षीय वार्ता बुधवार से लेकर शुक्रवार तक चलेगी। वेल्स शुक्रवार को अनंत सेंटर और विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित भारत-अमेरिका संगोष्ठी में भी भाग लेंगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए सामरिक नीति के अंतर्गत अमेरिका भारत और जापान के बीच करीबी संबंध विकसित करने के साथ ही चीन का मुकाबला करने के लिए आस्ट्रेलिया के साथ भी करीबी संबंध विकसित करने में दिलचस्पी दिखा रहा है। पिछले महीने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जापानी विदेश मंत्री तारो कोनो के साथ नौवें भारत-जापान सामरिक वार्ता की सह-अध्यक्षता करने के लिए जापान का दौरा किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *