मियामी, अमेरिका की सोलाने स्टीफेंस ने घरेलू दर्शकों के सामने मियामी ओपन के महिला एकल वर्ग फाइनल में लातविया की येलेना ओस्टापेंको को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया है। स्टीफेंस ने ओस्टापेंको को 7-6 (7-5), 6-1 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मौजूदा अमेरिकी ओपन विजेता की रणनीति ओस्टापेंको के खिलाफ सटीक बैठी और 2017 में फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम करने वाली लातविया की यह खिलाड़ी मुकाबला हार गई। वल्र्ड नंबर-12 स्टीफेंस ने इस मैच में छह विनर्स लगाए जबकि 21 गैरबाजिव गलतियां कीं। ओस्टापेंको ने 10 विनर्स लगाए। स्टीफेंस ने पहले सेट से ही ओस्टापेंको पर दबाव बनाया और 5-3 की बढ़त ले ली, लेकिन लातवियाई खिलाड़ी ने वापसी की और स्कोर 4-5 कर लिया। इसके बाद यह सेट टाई ब्रेकर में पहुंच गया जहां ओस्टापेंको मात खा गईं।