मुंबई,फूल डे के मौके पर सोनाक्षी सिन्हा ने एक शानदार किस्सा शेयर किया है। उन्होंने एक टीवी शो ‘लोल अप्रैल’ में अजय देवगन द्वारा उन्हें फूल बनाए जाने के एक वाकए का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अजय देवगन ने उनके साथ कुछ ऐसा किया, जैसा उनके साथ पहले कभी नहीं हुआ था। पटियाला में ‘सन ऑफ सरदार’ की शूटिंग के दौरान जब पूरी टीम डिनर कर रही थी, तो अजय सर एक कटोरी में गाजर का हलवा लेकर आए और उन्होंने को-स्टार्स से कहा कि इसे चखिए, यह बहुत स्पेशल और स्वादिष्ट है। हालांकि मैं गाजर का हलवा नहीं खाती, लेकिन उनके बार-बार आग्रह करने के कारण मैंने एक चम्मच हलवा खा लिया। मुझे नहीं पता था कि वह हलवा नहीं, बल्कि मिर्च का पेस्ट था। मेरे कानों से धुआं निकलने लगा और आंखों में पानी आ गया। मेरे साथ किसी ने इससे पहले इतना तीखा मजाक कभी नहीं किया था। फूल डे के खास मौके पर सोनाक्षी द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो उनके फैन्स के चेहरे पर मुस्कान ले आया।