अवैध रूप से इराक गए थे सभी 39 लोग, बिस्किट थोड़ी है जो ऐसे ही बांट दूं मुआवजा -मंत्री वीके सिंह
नई दिल्ली, इराक के मोसुल में मारे गए सभी 39 भारतीयों के शव सोमवार को भारत पहुंचे। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह सभी शव लेकर इराक से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने कहा, विदेश मंत्रालय 2014 से यह अभियान चला रहा है कि बिना ट्रेनिंग और सुरक्षा के विदेश न जाएं। सिंह ने कहा कि हमें […]