सचिन ने सांसद के वेतन भत्ते किये दान, प्रधानमंत्री राहत कोष में को दिए 6 साल की वेतन के 90 लाख

नई दिल्ली,मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने राज्यसभा में सांसद के रूप में छह साल में प्राप्त वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिया है। उन्हें वेतन और भत्तों के रूप में 90 लाख रुपए मिले थे। पीएमओ ने सचिन के इस कार्य के लिए आभार प्रकट किया है।
तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा अपने सांसद कार्यकाल में कम ही संसद में देखे गए। इसे लेकर कई बार इन दोनों की आलोचना भी हुई थी। सचिन ने एक बार ही संसद में अपनी बात रखी थी। हालांकि, तेंदुलकर ने सांसद निधि का उपयोग जरूर किया था।
30 में से 7.4 करोड़ किए खर्च
सचिन के कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने देशभर में 185 परियोजनाओं को मंजूरी दिलाई। उन्हें आवंटित 30 करोड़ रुपये में से 7.4 करोड़ रुपये शिक्षा और ढांचागत विकास में खर्च किया गया। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत तेंदुलकर ने आंध्र प्रदेश के पुत्तम राजू केंद्रिगा और महाराष्ट्र के दोंजा गांव को गोद लिया। सचिन ने एमपीलैड कोष से जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के स्कूल की इमारत निर्माण के लिए 40 लाख रुपए दिए थे। इस स्कूल में लगभग 1000 छात्र पढ़ते हैं।
पीएम ने माना आभार
पीएमओ ने एक पत्र जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री ने इस सहृदयता के लिए आभार व्यक्त किया है। यह योगदान संकटग्रस्त लोगों को सहायता पहुंचाने में बहुत मददगार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *