लखनऊ,ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर अपराध की कमर तोड़ने में जुटी यूपी पुलिस ने अप्रैल फूल के मौके पर फिल्मी अंदाज में अपराधियों को चेतावनी जारी की है। अप्रैल फूल डे पर यूपी की योगी पुलिस द्वारा जारी किए गए इस एड का अंदाज भी बेहद चुटीला है। दरअसल यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस विज्ञापन को शेयर किया है,जिसमें फिल्मों के कई संवादों का इस्तेमाल किया गया है। विज्ञापन में मशहूर फिल्मी डॉयलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है, जो कानून का मजाक उड़ाने वाले हैं। कुछ तो कारण होगा कि विलेन अंत में मारा जाता है। यूपी पुलिस ने उन सभी डॉयलॉग का मजाक उड़ाते हुए लिखा है कुछ तो कारण होगा कि विलेन अंत में मारा जाता है। एड में कानून का मजाक उड़ाने वाले कुछ फिल्मों के शीर्षक भी शामिल किए गए हैं,जैसे ‘अंधा कानून’ और ‘कानून मेरी मुट्ठी में। कानून का मजाक उड़ाने वाले इन फिल्मी डॉयलॉग के साथ यूपी पुलिस ने अपनी तरफ से संदेश में लिखा है ‘ऐसी डींग मारने वाले हर अपराधी को आज का दिन मुबारक।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट चला रखी यूपी पुलिस ने 2018 के आगमन पर भी कुछ इसी तरह का व्यंग्यपूर्ण विज्ञापन देकर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को आगाह किया था।तब यूपी पुलिस ने सलमान खान की फिल्म का डॉयलॉग इस्तेमाल कर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए लिखा था ‘इतनी नाकाबंदी लगाएंगे कि आप कन्फ्यूज हो जाओगे कि एंटर कहां से करें और भागें कहां से’।