पटना,भागलपुर दंगों के आरोपी अर्जित शाश्वत ने शनिवार देर रात करीब 12 बजे पटना के महावीर मंदिर के सामने सरेंडर कर दिया। वहीं पुलिस का दावा है कि अर्जित को गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत अर्जी खारिज करने के बाद यह कार्रवाई की गई।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित के खिलाफ गिरफ्तारी वारेंट 24 मार्च को कोर्ट ने जारी किया था। तभी अर्जित छुपते-छुपाते पुलिस से बच रहे थे। अग्रिम जमानत याचिका भी दाखिल की गई, लेकिन भागलपुर कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया और अंतत: शनिवार रात करीब 12 बजे अपने समर्थकों की मौजूदगी में अर्जित ने सरेंडर करने की घोषणा की। इसी बीच एएसपी राकेश दुबे ने भीड़ के साथ नारेबाजी कर रहे अर्जित को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप है, जिस कारण नाथनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। अर्जित ने भागलपुर हिंसा के लिए वहां के विधायक को दोषी ठहराया है। बरहाल अर्जित जहां सरेंडर की बात कह रहे हैं वहीं पुलिस ने दावा किया है कि उसे गिरफ्तार किया गया है।