मुंबई,ब्राजीलियन मॉडल से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी ब्रूना अब्दुल्ला एक बार फिर अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर इंटरनेट पर छाई हुई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनका बोल्ड अंदाज दिख रहा है। ब्रूना इंस्टाग्राम पर बिना इनरवियर के ओपन जैकेट पहने नजर आ रही हैं। उनके इस ग्लैमरस फोटोशूट को अंजाम दिया है, फोटोग्राफर सिड नायडू ने। उन्होंने भी अपने इंस्टा एकांउट पर ब्रूना के इस शूट की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। ब्रूना ने इस फोटोशूट का बुमरैंग वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह शूट के दौरान अपनी जैकेट को ठीक करती हुईं नजर आ रही हैं। उन्होंने पिछले दिनों श्रीलंका के बीच और अंडर वॉटर के वीडियोज भी शेयर किए थे। देश ने पहली बार इस ब्राजिलियन ब्यूटी को साल 2007 में आई फिल्म कैश के गाने ‘रहम कर’ में देखा था। उसके बाद साल 2010 में ब्रूना सोनम कपूर और इमरान खान की फिल्म आई हेट लव स्टोरी में नजर आईं। इसके अलावा इंडियन टीवी इंडस्ट्री में भी ब्रूना ने एंट्री की थी। वह डांस रियलिटी शो नच बलिये-6 में नजर आईं थीं। इस शो में उनके एक्रो योग मूव्स काफी चर्चा में रहे थे। अब ब्रूना मुंबई लौट आई हैं। उनका अगला प्रोजेक्ट बॉलीवुड फिल्मों से संबंधित होता है या टीवी से, इसका इंतजार रहेगा।