भोपाल, आष्टा नगर पालिका के अध्यक्ष का निर्दलीय चुनाव लड़ने वाला पूर्व पार्षद मिर्जा हसीब के फार्म हाऊस पर बीती रात हिरण के मांस एवं बाटी की पार्टी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस और वन विभाग की टीमें फार्म हाऊस पर आ धमकी। आष्टा एसडीओपी जी पी अग्रवाल,रेंजर आर एन एस नागर ने कार्यवाही के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि मुखबीर की सूचना पर हसीब बेग के दुपाडिया चुपाडिया मार्ग पर स्तिथ फार्म हाउस पर दोनों विभागों के संयुक्त दल ने घेरा बंदी कर बीती रात छापा मारा, मौके से हिरण की खाल के अंश कच्चा पका हुआ मांस,कच्ची बाटी,सलाद की सामग्री आदि जप्त किये गये।
यहा से 9 लोगो को जिनके नाम वाहिद खा,बशीर खा,हसीब बेग, आसिफ, अब्दुल रऊफ,मुईन, फैशन,अजायत,आरिफ को गिरफ्तार किया गया है। रेंजर नागर ने आगे बताया कि पकड़े गए सभी 9 लोगो पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंर्तगत प्रकरण दर्ज किया गया है।जप्त मांस,खाल हड्डी आदि को जांच के लिए भेजा जा रहा है। गौरतलब है की हसीब बेग कॉंग्रेस से पूर्व में पार्षद रह चुका है बाद में गत नगरपालिका चुनाव में कॉंग्रेस से बगावत कर नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव निर्दलीय खड़े होकर लडा था।