इंदौर, पति ने दो बार अपनी पत्नी के अंडाणु बेचकर 45-45 हजार हजार रुपए कमाएं। उसके बाद 4.50 लाख रुपए में पत्नी को सरोगेसी के रूप में कोख को बेच दी। इसके बाद भी पति रोजाना पत्नी की पिटाई करता है। यह अनोखा मामला इंदौर में सामने आया है।
13 साल पहले परिवार के विरोध में जिस व्यक्ति के साथ उसने शादी की, वही व्यक्ति अपनी पत्नी को लगातार प्रताड़ित कर रहा है । दो बच्चों का बाप होने के बाद भी वह उनका पोषण करने के स्थान पर शराब और अपने शौक पूरा करने के लिए पत्नी के 2 बार अंडाणु बेचकर 90 हजार रुपये पति ने कमाए। उसके बाद जब डॉक्टरों ने उसके अंडाणु लेने से मना कर दिया, तो पति ने सरोगेसी के लिए पत्नी को मनाया। साढ़े 4.50 लाख में अस्पताल के माध्यम से सौदा तय हुआ। गर्भ के दौरान प्रति माह 30,000 पत्नी को देने का इकरार हुआ था। अस्पताल प्रबंधन द्वारा पत्नी को पैसे दिए जाते हैं। रात में उसका पति उसे मारपीट कर उसका रुपए छुड़ा लेता है। अब वह अपनी पत्नी पर गर्भपात करने का दबाव डालकर मारपीट कर रहा है। जबकि पत्नी के पेट में 4 माह का गर्भ है, अस्पताल के साथ कानूनी लिखा-पढ़ी भी है।
इस मामले में पीड़ित पत्नी ने अब महिला थाने की शरण ली है। उसने अपनी जान को पति से खतरा बताया है। पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। उसने जो शिकायत दर्ज कराई है। उसमें लिखा है कि गर्भ की हालत में उसका पति उसके पेट में लातें मारता है। जिसके कारण उसके पेट में पल रहा बच्चा भी मुसीबत में हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एक महिला से जुड़ा होने के कारण महिला की पहचान छुपाने के लिए उसका नाम पति का नाम, इस खबर में शामिल नहीं किया गया है। इंदौर में पीड़िता पत्नी ने जो शिकायत दर्ज कराई है।