ओमर्टा का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी,20 अप्रेल को होगी रिलीज़

मुंबई,फिल्म ओमर्टा 20 अप्रेल को रिलीज़ के लिए तैयार है, जिसका नया पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया गया। अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में ख्याति और तारीफ़ बटोर चुकी इस फिल्म के पोस्टर में राजकुमार का नया अवतार उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। ओमर्टा के ट्रेलर ने पहले ही फिल्म को लेकर काफी रूचि पैदा कर दी थी। अब हंसल मेहता निर्देशित इस फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है। मेहता ने इस पोस्टर को ट्वीट किया और उसके बाद राजकुमार ने भी इसे साझा किया। फैन्स की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी इस पर आना शुरू हो चुकी हैं। राजकुमार फिल्म में एक आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख के किरदार में हैं। इस पोस्टर में उमर सईद को एक पुलिस वैन में ले जाया जा रहा है। एक अलग अवतार में दिख रहे राजकुमार के चेहरे पर इस पोस्टर में एक हल्की सी मुस्कान है और वह कपटी दिख रहे हैं। ओमर्टा को लेकर हंसल मेहता और राजकुमार पहले भी मीडिया से मुखातिब हो चुके हैं और कहा जा रहा है कि यह फिल्म राजकुमार के करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म साबित हो सकती है। राजकुमार के किरदार के बारे में इशारा करते हुए मेहता ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा भी है कि – यह एक ऐसा किरदार है जिसे आप तुच्छ समझेंगे या इससे नफरत करने लगेंगे। पिछले समय से राजकुमार अलग तरह के किरदारों की तरफ ध्यान दे रहे हैं। इस फिल्म में वह एक नेगेटिव किरदार में नज़र आएँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *