नई दिल्ली,नए वित्त वर्ष 1 अप्रैल से देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में भी नए बदलाव हो गए हैं। एसबीआई ने खाते में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर लगने वाले शुल्क को 75 फीसदी तक घटा दिया है। अब पहले के मुकाबले काफी कम चार्ज देना होगा। यह कटौती 1अप्रैल से लागू हो गई है। मौजूदा समय में आपको मेट्रो शहरों में 3 हजार रुपए का न्यूनतम बैलेंस अपने खाते में बनाए रखना पड़ता है। एसबीआई ने पिछले दिनों एक बार फिर अपने एसोसिएट बैंकों के ग्राहकों को याद दिलाया है कि उन्हें इन बैंको की चेक बुक 31 मार्च तक बदल लेनी चाहिए। 1 अप्रैल के बाद आप इन चेकबुक के जरिए कोई भी लेनदेन नहीं कर पाएंगे। देश भर में इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री का अगला दौर 2 अप्रैल से शुरू होगा। 9 दिनों तक चलने वाली बिक्री देश भर में भारतीय स्टेट बैंक की 11 शाखाओं के जरिए होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली, गुवाहाटी, भोपाल जैसे 11 शहरों में ये बॉन्ड 10 अप्रैल तक मिलेंगे। केंद्र सरकार ने चुनावी चंदे और राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता बढ़ाने की गरज से इलेक्टोरल बॉन्ड की व्यवस्था की है। नियम के मुताबिक कोई भी नागरिक खुद या किसी के साथ मिलकर ये बॉन्ड खरीद सकता है।