इन्दौर में पुरानी लॉज की चार मंजिला इमारत ढहने के बाद मलबे में अभी भी फंसे हैं लोग

इन्दौर,इन्दौर के सरवटे बस स्टैंड के पास श्रीलीला चाट हाउस के सामने स्थित चार मंजिला होटल की इमारत ढहने से दस लोगों की मौत हो गई। मृतकों का यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। बताया जा रहा है कि करीब दो दर्जन लोग मलबे में दबे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया। जानकारी मिलने के बाद डीआईजी, कलेक्टर और निगम कमिश्नर सहित कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इमरात गिरने के कुछ समय बाद ही पुलिस ने पहुंच कर पूरे एरिया को घेर लिया और उधर से गुजरने वाली सड़कों को बंद कर दिया। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि होटल के एक हिस्सा का मलबा पड़ोस के एक मकान पर भी जा गिरा, जिसमें करीब चार-पांच लोग फंसे हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना रात में करीब 9 बजे हुई, जब एक इनोवा कार होटल के पिल्लर से जा टकराई और उसके बाद होटल की पूरी इमारत गिर गई। कार और पास ही एक ऑटो रिक्शा पर इमारत का मलबा गिर गया। कार और रिक्शे में भी कुछ लोगों के होने की जानकारी मिली है। फिलहाल मलबा हटाकर बचाव कार्य जारी है। क्षेत्र में काफी भीड़ होने से बचाव कार्य में दिक्कतें भी आ रही है। पुलिस बार-बार भीड़ को खेदड़ रही है, लेकिन लोग घटना को देखने के लिए मौके पर ज़मे हुए है। यहां बस स्टैंड और खाने के कई रेस्तरां होने की वजह से काफी भीड़ रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *